भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | देश में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार तीव्र हो रही है। जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच कोरोना की सजगता को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की थी। जहां प्रदेश के कुल जिले में अत्यधिक सावधानी बरतने और मास्क को अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए है। इस मामले में अब नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया हैं।प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत को देखते हुए सरकार हर तरह के कदम उठा रही है। प्रदेश के हर कलेक्टरों को आदेश दिया गया है। महाराष्ट्र की सीमा से सटे जिलों में नियम का पूर्ण रुप से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल और इंदौर में प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है।प्रदेश में पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों के बाद कांग्रेस ने विधानसभा साइकिल पर जाने का निर्णय लिया था। हालाकि साइकिल से 1 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद ही कांग्रेस विधायक थक गए और कार से विधानसभा पहुंचे थे। जिस पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ से आग्रह है कि अपने विधायकों का मेडिकल परीक्षण अवश्य करवा लिया करें। क्योंकि ऐसे कार्यक्रम में शारीरिक परिश्रम की आवश्यकता पड़ती है।साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सदन को कांग्रेस नेताओं की चिंता है और कल जिस तरह के दृश्य उभर कर सामने आए। वह चिंता का कारण है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेताओं से अपील है कि स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आंदोलन का ऐलान किया जाए।