राष्ट्र आजकल /हीरा सिंह उईके/ सिंगारपुर मंडल / समाज में व्याप्त बुराइयों से निजात पाने के लिए कलेक्टर श्रीमती हर्षिता सिंह के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की सहयोग से अभियान संचालित है। इसी क्रम में मां नर्मदा के तट रपटा घाट में नशा मुक्त समाज का निर्माण करने के उद्देश्य से कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की है कि स्वयं, अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें तथा जिन्होंने नशे को छोड़ा है वह भी अपने स्तर पर समाज में जागरूकता प्रसारित करें। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री नरेश कछवाहा, अपर कलेक्टर श्रीमती मीना मसराम, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएस मरावी, एडिशनल एसपी श्री कंवर, एसडीओपी श्री अश्वनी कुमार, जिला समन्वयक श्री राजेंद्र चौधरी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड समन्वयक मंडला संतोष कुमार झारिया, स्वयंसेवी संस्थाओं से कार्ड संस्था के जिला समन्वयक लोकेश उपमन्यु, पंकज चौरसिया, विनर ऑफ वॉयस सोसाइटी के प्रतिनिधि गण, महिष्मति एकल नारी अधिकार मंच की अध्यक्ष श्रीमती दीपा श्रीवास, नवाकुंर संस्थाओं के सदस्य, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, परामर्शदाता श्रीमती रागनी हरदहा, सीएमसी एलडीपी के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
वृद्धा आश्रम एवं कला दीर्घा का निरीक्षण
नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर ने रपटा घाट स्थित वृद्धा आश्रम का दौरा किया। उन्होंने वृद्धजनों से चर्चा करते हुए उनके स्वास्थ्य, खानपान तथा अन्य समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने सभी वृद्ध जनों से आगामी पर्यावरण दिवस में पेड़ लगाने का आग्रह भी किया। श्रीमती सिंह इसके पश्चात कला दीर्घा पहुंची। उन्होंने कला दीर्घा के उन्नयन संबंधी कार्य का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश किया कि कार्य को जल्द पूरा करें।