नशे की हालत में ढाबा संचालक को डराने के लिए किया हवाई फायरिंग
राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | जबलपुर में नशे में धुत शिक्षक ने विगत देर रात धनवंतरी नगर स्थित ढ़ाबा के सामने लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर कर दिए। गोली चलने से आसपास हड़कंप मच गया। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपित और उसके साथियों को दबोच लिया। उसके पास से रिवाल्वर जब्त कर ली गई है। उस पर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। धनवंतरी नगर चौकी पुलिस ने बताया कि ग्राम भमका निवासी मुकेश दुबे शिक्षक ने शुक्रवार रात साथी दीपक चौबे और सत्यम चक्रवर्ती के साथ धनवंतरी नगर स्थित तरूण के ढ़ाबे के बाहर पहुंचा। तीनों नशे में थे। ढ़ाबा संचालक को डरवाने की नियत से पहले तो मुकेश ने बाहर खड़े होकर अपशब्द कहे और फिर अपने पास रखी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाली और उससे एक आसमान में गोली चला दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही ढ़ाबे में बैठे लोग डर गए। सभी वहां से निकल कर भागने लगे। इधर किसी गंभीर वारदात की आशंका में ढ़ाबा संचालक ने भी तत्काल ढ़ाबा बंद किया और वहां से चला गया। पुलिस को घटना की जानकारी लगी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मुकेश जहां खुद को कथित तौर पर भाजपा का नेता बता रहा था वहीं वह धौंस जमाने के लिए एक पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक का खास बताने का प्रयास कर रहा था। चूंकि सात साल से कम सजा वाला अपराध था, इसलिए नोटिस देकर मुकेश और उसके साथियों को जाने दिया गया। रिवाल्वर जब्त कर ली गई है।