राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | नव वर्ष 2022 का आगाज हो गया है। नए साल की खुशी में लोग आज आपस में मिलते हैं। न्यू ईयर पार्टी करते हैं। एक साथ मिलकर बीते हुए साल को अलविदा और आने वाले साल का स्वागत करते हैं। इस मौके पर लोग बीते हुए साल की कई अच्छी बुरी यादों को याद करते हैं। लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। इसके लिए न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड्स, व्हाट्सएप स्टीकर, न्यू ईयर वॉलपेपर, इमेज और वीडियो का इस्तेमाल करते हैं। एक जनवरी को खास बनाने के लिए आप अपने करीबियों को खास तरीके से नए साल की बधाई देना चाहते हैं। ऐसे में उनके लिए कुछ ऐसा लिखकर दें, जो आपके दोस्त, प्रियजनों के दिल को छू जाए।
1.
नया साल आता है
नया साल जाता है
इस साल आपको वह सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
प्यार से हमने यह पैगाम भेजा है
हैप्पी न्यू ईयर