राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भोपाल के न्यू मार्कट के पास ग्वाल मोहल्ला में एक नवविवाहिता की उसकी ही छोटी बहन द्वारा जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपित बहन पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि अभी अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है। फिलहाल आरोपित बहन की गिरफ्तारी नहीं की गई है। वह अपने ऊपर लगे आरोपो से फिलहाल इनकार कर रही हैं। अरेरा हिल्स थाने के एसआइ उमेश चौहान ने बताया कि ग्वाल मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय गायत्री सेन गृहणी थी और अपने परिवार के साथ रहती थी। उसकी तीन साल पहले नजीराबाद निवासी धमेंद्र से शादी हो गई थी। नवबंर 2023 में वह अपने मायके ग्वाल मोहल्ला रहने के लिए पहुंची थी।वह थायराइड नाम की बीमारी से ग्रस्त थी और इसलिए उसको समय से दवा खानी पड़ती थी। 24 नवंबर को खाना खाने के बाद उसने दवा खाई और उसकी तबीयत बिगड़ी तो स्वजनों उसे लेकर जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां गायत्री की हालत को देखकर डाक्टरो ने उसे हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया था। जहां पर 26 नवबंर को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी, पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला का पोस्टमार्टम कराया तो उसने संदिग्ध जहर आने की पुष्ठि हुई। मृतका के नवविवाहिता थी तो उसकी जांच का जिम्मा एसीपी हबीबगंज को सौंपी गई थी। एसआइ उमेश चौहान ने बताया कि जांच के दौरान मृतक के मायके वालों ने अपने बयानों में मृतका गायत्री की छोटी बहन बुलबुल सेन पर शंका जाहिर की थी, बयान में नई कहानी सामने आइ कि बुलबुल ने एक युवक से प्रेम करती थी,उससे वह शादी करना चाहती थी,लेकिन उसकी बहन गायत्री उस लड़के से अपनी बहन बुलबुल की शादी करने का विरोध कर रही थी,घर की सबसे बड़ी बहन होने के कारण उसे समझाया भी था। उसके अलावा स्वजन भी उसे समझा रहे थे,लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। स्वजनों ने खाने में जहर देने की शंका बुलबुल पर जताई। इस पर पुलिस ने शंका के आधार बुलबुल पर एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस का शक इसलिए और गहरा गया कि जिस लड़के से शादी करने के लिए गायत्री मना किया करती थी, उसी लड़के से बुलबुल सेन से बहन की मौत के बाद एक माह बाद कोर्ट में शादी कर ली थी। जबकि बुलबुल पहले इसी लड़के पर छेड़खानी की एफआइआर करा दी थी। बाद में वह उसी लड़के से प्रेम करने लगी थी और शादी के लिए स्वजनों पर दबाव बनाती थी।