राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने अपने नए 5G फोन Redmi Note 12 Pro 5G को भारत में लॉन्च करने का एलान कर दिया है। इस फोन को 5 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार फोन को 200 मेगापिक्सल कैमरा और 120 वाच की फास्ट चार्जिंग से लैस किया जाएगा। बता दें कि इस फोन को हाल ही में घरेलू मार्केट में Redmi Note 12 Pro Speed Edition नाम से लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग से पहले ही शाओमी के नए फोन की जानकारी भी सामने आ गईं हैं। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी मिल सकता है। वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। रेडमी नोट 12 प्रो 5जी में 5000 एमएएच की बैटरी और 120 वाच की फास्ट चार्जिंग मिलेगा।