देशभर में लागू होने वाले नए कानून को लेकर चौंकी अमरपुर थाना इंदवार में जागरूकता कार्यक्रम
राष्ट्र आजकल/लालजी राय/ मानपुर उमरिया
नए कानून के प्रावधानों को लेकर रैली निकालकर सभा कर SDOP नागेन्द्र सिंह एवं अमरपुर चौकी प्रभारी विजय सेन द्वारा स्कूली विद्यार्थियों एवं महिलाओं ग्रामीणों को नए कानून के प्रावधानों के बारे में बताया गया कि हमारा पुराना कानून में कुछ धाराएं अंग्रेजी शासन काल के समय से जुड़ी थी जिसमें प्रत्येक अपराध पर दंड समाहित रहता था लेकिन अब नए कानून में सामुदायिक सेवा कारावास को समाहित किया गया है जो सोशल जस्टिस पर आधारित है।
इसी तरह भारतीय दंड संहिता को अब भारतीय न्याय अधिनियम में परिवर्तित किया गया है वहीं अमरपुर चौकी प्रभारी विजय सेन नए नियमों के प्रावधान को लेकर जागरूक किया गया कि किस तरह इस कानून में नागरिकों को कानूनी सुरक्षा के साथ-साथ स्वयं के डिफेंस को भी उल्लेखित किया गया है खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए इस कानून में उनकी सुरक्षा के विशेष प्रावधान रखे गए हैं। एवं सामान्य अपराधों में किस तरीके से सोशल जस्टिस दिया जाएगा इसका विशेष वर्णन भी किया गया है आने वाले दिनों में इसके प्रभावी असर भी सबके सामने आएंगे इस दौरान सैकड़ों की संख्या पर ग्रामीण क्षेत्रीय जन जनप्रतिनिधि पत्रकार साथी इंदवार थाना एवं अमरपुर चौकी स्टाप उपस्थित रहे।