राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। नया साल उनके लिए गुड लुक लेकर आएगा। अच्छा होने की चाह में लोग नए साल का स्वागत धूमधाम से करते हैं। हालांकि महज कैलेंडर बदलने या महीना व तारीफ बदलने से जीवन में गुड लक नहीं आ सकता है। कुछ अच्छा पाने की चाह के लिए आपको थोड़ा प्रयास करना होता है। अपने जीवन से बुरी या गलत आदतों तो दूर करके ही बेहतर परिणाम पाए जा सकते हैं। इसलिए नए साल पर कई लोग संकल्प लेते हैं, कुछ आदतें बदलने और कुछ नए लक्ष्य निर्धारित करते हैं। जीवनशैली में गलत रहन सहन में बदलाव लाकर भी नए साल को अच्छा बनाया जा सकता है। ऐसे में नए साल से अपनी बुरी या गलत आदतों को छोड़ने का संकल्प करें। अगर आप झूठ बोलते हैं और आपको लगता है कि झूठ बोलने से आपका काम बन रहा है तो भी इस आदत को दूर करें। झूठ कभी बेहतर परिणाम नहीं देता। झूठ बोलना या बात छिपाना गलत हो सकता है और बात खुलने पर आपको बुरी तरह फंसा सकता है। इसलिए प्रयास करें कि नए साल से कम से कम झूठ बोलें और ईमानदारी व सच को अपनाएं अगर आप अपने जीवन को लेकर गंभीर नहीं हैं और अब तक अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ पाए हैं तो नए साल से अपनी आदत में बदलाव लाएं। यह तय करें कि आपका क्या लक्ष्य और क्या जिम्मेदारियां हैं। गैर जिम्मेदाराना रवैया भूलकर जीवन में जिम्मेदार बनें। काॅलेज में हैं तो पढ़ाई या भविष्य को लेकर लक्ष्य निर्धारित करें। नौकरीपेशा हैं तो परिवार और दफ्तर दोनों के लिए अपनी जिम्मेदारियों को समझें और उनका निर्वहन करने का निश्चय करें।