राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि इंदौर। रीवा से नीट की पढ़ाई करने आए छात्र ने छात्रावास में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट तो नहीं मिला लेकिन फोन जब्त कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मर्ग कायम कर किया गया है। एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक घटना नानकनगर स्थित गिरीराज छात्रावास की है। गुरुवार दोपहर 20 वर्षीय आर्यन पुत्र विजय तिवारी ने फांसी लग ली। मूलत: पुखरी टोला तहसील हुजूर निवासी आर्यन नीट की तैयारी कर रहा था। एडीसीपी के मुताबिक आर्यन तीन दिन पूर्व ही छात्रावास में रहने आया था। रूम पार्टनर अक्षय दोपहर में कोचिंग चला गया था। करीब एक घंटे बाद आया तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। सूचना पर पुलिस और फारेंसिंक अफसर पहुंचे। टीआइ राजकुमार यादव के मुताबिक आर्यन का मोबाइल जब्त कर लिया है।