राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। HP 11 इंच विंडोज टैबलेट की कीमत करीब 37,347 रुपये है। इसकी बिक्री फिलहाल केवल अमेरिका में हो रही है। भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नही है। फीचर्स की बात करें तो HP के इस टैबलेट में 11 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2160×1440 पिक्सल है। टैबलेट का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.6% है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। इस टैब में इंटेल का क्वॉडकोर पेंटियम सिल्वर N6000 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.2GHz है। इसमें इंटेल का अल्ट्रा एचडी ग्राफिक्स कार्ड भी मिलेगा। HP के इस टैब में 128 जीबी NVMe स्टोरेज और 4 जीबी LPDDR4x रैम है। इसे विंडोज 11 होम और Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ खरीदा जा सकता है। HP के इस टैबलेट में आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जिसे आप रोटेट भी कर सकेंगे यानी एक ही कैमरे का इस्तेमाल आप फ्रंट और रियर दोनों के लिए कर सकते हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिए गए हैं। इसमें टाईप-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।