राष्ट्र आजकलसंकल्प मिश्रा/ नरसिंहगढ़ / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश ने वैक्सीनेशन अभियान में नया रिकॉर्ड कायम किया है. एक दिन में पहली बार दो करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लगाए गए हैं.
अब तक दो करोड़ से अधिक का हुआ टीकाकरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश ने वैक्सीनेशन अभियान में नया रिकॉर्ड कायम किया है. एक दिन में पहली बार दो करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लगाए गए हैं
सभी राज्य ज्यादा से ज्यादा कोरोना टीके लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वैक्सीनेशन अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले को-विन प्लेटफॉर्म के जरिए से दो करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण होने की जानकारी मिली है.
को-विन के अनुसार, अब तक सुबह से शाम तकरीबन 5 बजे तक दो करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. यह पहली बार है, जब एक दिन में इतना अधिक टीकाकरण किया गया है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि सरकार अक्टूबर मध्य तक एक अरब टीके लग जाने की उम्मीद कर रही है. इसमें पहली और दूसरे डोज दोनों शामिल है।