राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । घरेलू कंपनी मैक्सिमा ने अपनी नई स्मार्टवॉच Maxima Max Pro Knight को लॉन्च कर दिया है। यह नई युनिसेक्स वॉच आइकोनिक मेटल बॉडी, 44.5 एमएम राउण्ड एक्टिव डिस्प्ले और 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके अलावा मैक्स प्रो नाइट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित वॉयस असिस्टेंट, ब्लूटुथ कॉलिंग, एसपीओे2 औेर हार्ट रेट सेंसर्स के साथ आती है। Maxima Max Pro Knight यह वन-टैप साइलेन्ट फीचर के साथ आती है, जिसके द्वारा आप क्राउन को प्रेस कर वॉय रिंग को इनकमिंग कॉल्स के लिए साइलेन्ट कर सकते हैं। मैक्सिमा की मैक्स प्रो नाइट की बिक्री अमेजन और रिटेल स्टोर से हो रही है। Maxima Max Pro Knight की लॉन्चिंग पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मंजोत पुरेवाल ने कहा, “मैक्सिमा ने प्रोडक्शन के सर्वोच्च मानकों और आधुनिक फीचर्स के साथ उपभोक्ताओं के लिए प्रतिबद्धता बनाए रखते हुए स्मार्टवॉच निर्माण में अपनी विशेष प्रतिष्ठा कायम की है। मैक्स प्रो नाइट की नई रेंज के साथ मैक्सिमा फिटनेस प्रेमियों की जरूरतों को पूरा करेगी जो ऐसे शानदार डिजाइन की स्मार्टवॉच चाहते हैं जो उनके लिए स्टाइल स्टेटमेंट बन जाएं।“