राष्ट्र आजकल / शैलेंद्र लिधोरिया / रायसेन / ग्राम रिछावर में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया जा रहा है कि घर में छोटी मोटी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन गई जिसके बाद महिला ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गीता लोधी उम्र 23 वर्ष का मायका उदयपुरा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम नरहेरा में था। मृतक गीता लोधी का विवाह दो वर्ष पूर्व रिछावर देवरी निवासी करण सिंह लोधी से हुआ था। मृतक गीता लोधी की एक दो माह की बच्ची भी है। मृतक गीता लोधी का शव उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा लाया गया देवरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक गीता के भाई डालचंद लोधी ने लगाया पति सास सुसर पर आरोप। डालचंद लोधी का कहना है कि मेरी बहन गीता घर पर सास ससुर पति के लिए खाना बना रही थी। और खाना बनाकर खेत पर देने के लिए गई हुई थी। उन रोटी में मरी हुई मक्खी चिपकी हुई थी। जब सास ससुर और पति खाना खाने के लिए बैठे तो वह मक्खी देखकर उन्होंने खाना नहीं खाया। और गीता से बोले कि यह रोटियों में मक्खी लगी हुई हैं उनको देखकर नहीं बनाई और उनको डांटा। इस बात को लेकर गीता ने घर पर आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जब इस बारे परिवार को पता चला तो वे गीत को लेकर देवरी हॉस्पिटल लेकर पहुंची वहां पर उसका इलाज कराया गया। और स्वस्थ होने के बाद उसको घर लेकर आ गए। उसके बाद उसका पति उसको अपने मायके छोड़ने चला गया। मायके में अचानक बीमार हो गई। उसको उतयपुरा हॉस्पिटल लेकर मायके वाले पहुंचे। गीता को मृत घोषित कर दिया गया।