राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I नेशनल स्टॉक एचेंज (NSE) के बेंचमार्क इंडेक्सेज में जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की एंट्री होने वाली है। अपकमिंग सेमी-एनुअल चेंजेस में निफ्टी-50 इंडेक्स में जोमैटो और जियो फाइनेंशियल की यह एंट्री होगी।
यह चेंजेस 28 मार्च 2025 से प्रभावी होंगे। ये दोनों कंपनियां इंडेक्स में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और FMCG कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की जगह लेंगी। ये बदलाव निफ्टी 50 इक्वल वेट इंटेक्स पर भी लागू होंगे।
यह रीबैलेंसिंग 1 अगस्त से लेकर 31 जनवरी तक के एवरेज फ्रीफ्लोट मार्केट कैप पर बेस्ड है। NSE के एक नोट में कहा गया है कि जोमैटो का एवरेज फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,69,837 करोड़ रुपए है। वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का 1,04,387 करोड़ रुपए है।
BPCL का मार्केट कैपिटलाइजेशन 60,928 करोड़ रुपए और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 64,151 करोड़ रुपए है। निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने के लिए किसी शेयर को F&O सेगमेंट का हिस्सा होना अनिवार्य है।
निफ्टी 50 में जोमैटो के शामिल होने से 70.2 करोड़ डॉलर इनफ्लो होगा
जेएम फाइनेंशियल्स का अनुमान है कि निफ्टी 50 इंडेक्स में जोमैटो के शामिल होने से 70.2 करोड़ डॉलर और जियो फाइनेंशियल से 40.4 करोड़ डॉलर का पैसिव इनफ्लो देखने को मिल सकता है। वहीं BPCL के इंडेक्स से हटने की वजह से 24 करोड़ डॉलर और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के हटने से 26 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो हो सकता है।