राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | दिनभर हम काम की मसरुफियत और भागदौड़ में इतना ज्यादा बीजी रहते हैं, कि चेहरे की केयर के नाम पर मेक-अप लगाकर घर से निकल जाते हैं। पूरा दिन इस मेक-अप और धूल मिट्टी के साथ ही रहते हैं, नतीजा हमारा चेहरा डल दिखने लगता है। आप जानते हैं कि आपके चेहरे को भी एक्ट्रा केयर की जरूरत होती है। बेशक आप अपनी स्किन को दिन में वक्त नहीं दे पाती, लेकिन रात को तो स्किन की केयर कर सकती है। आप जानती हैं हमारी स्किन को रात को सबसे ज्यादा केयर की जरुरत होती है, क्योंकि रात को स्किन के सेल्स रिजनरेट होते है। रात में अगर आप अपनी स्किन की अच्छे से केयर करती हैं तो आपकी स्किन दिन के लिए खूबसूरतर तैयार होती है। आइए जानते हैं कि आप अपनी स्किन को जवां और खूबसूरत बनाने के लिए रात को स्किन की कैसे देखभाल कर सकती है। रात को सोने से पहले चेहरे से मेकअप हटाएं चेहरे से मेकअप हटाने के बाद आप क्लीनजिंर का इस्तेमाल करें। क्लींजर चेहरे से अतिरिक्त डस्ट और सीबम को निकालेगा। स्किन पर किसी भी तरह का प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले स्किन का साफ होना जरुरी है। साफ स्किन पर कोई भी प्रोडक्ट अच्छे से अवशोषित होता है।