राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। असम के सिलचर में NIT के एक स्टूडेंट की हॉस्टल में मौत से आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार 19 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर मदद की मांग की है।
15 सिंतबर को NIT के थर्ड ईयर स्टूडेंट कोज बुकेर का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला था। वह अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला था।
कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि डीन बीके रॉय से परेशान होकर बुकेर ने सुसाइड कर लिया। कैंपस में अराजक की स्थिति है। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के रवैये से दूसरे छात्र घबराए हुए हैं।
छात्रों ने कैंपस के डायरेक्टर दिलीप कुमार बैद्य पर देर से एक्शन लेने का भी आरोप लगाया है। NIT के छात्रों ने राष्ट्रपति मुर्मू से जल्द से जल्द मामले में दखल देकर कार्रवाई की मांग की है।
NIT सिलचर के छात्रों ने बताया कि डीन बीके रॉय ने इससे पहले भी कई छात्रों का प्रताड़ित किया है। डीन पर कार्रवाई के बजाय कॉलेज प्रबंधन ने मृतक छात्र के खिलाफ दुष्प्रचार किया।
कॉलेज प्रबंधन ने पहले तो काफी देर से प्रतिक्रिया दी। फिर लोकल न्यूजपेपर्स में मृतक छात्र को ड्रग ऐडिक्ट बता दिया। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से इसके लिए माफी की मांग की है।
NIT सिलचर के छात्रों ने राष्ट्रपति के सामने कई मांगे रखी हैं…
• डीन ऑफ एकेडमी बीके रॉय का इस्तीफा
• मृतक छात्र के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने को लेकर कॉलेज प्रबंधन से मांफी
• छात्र की मौत मामले में कॉलेज प्रबंधन की तरफ से FIR दर्ज कराई जाए
• प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई ना करने का लिखित आश्वासन
• शैक्षणिक सुधार के साथ पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन
छात्र की मौत के बाद से कैंपस में तनाव की स्थिति है। शुक्रवार रात को आक्रोशित छात्रों ने डीन के आवास में तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस वाहन सहित कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे।
छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे लोकतांत्रिक तरीके से अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। घटना के बाद से कैंपस में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।