इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे कंपनी के फैन्स के लिए अच्छी है कि भारत में Nokia C3 का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है और यह खुलासा Nokia C3 के प्रमोशनल पोस्टर्स से हुआ है।
रिपोर्ट में Nokia C3 का प्रमोशनल पोस्टर शेयर किया गया है और इसमें फोन का ब्लू व गोल्डन कलर वेरिएंट दिखाया गया है, Nokiapoweruser की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि भारत में Nokia C3 के प्रमोशनल पोस्टर्स देखें गए हैं और इससे स्प्ष्ट होता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस सस्ते स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक Nokia C3 के भारतीय लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। HMD Global ने इसी महीने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Nokia C3 लॉन्च किया था।
साथ ही पोस्टर में लिखा हुआ है कि फोन के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलेगी। इस पोस्टर को देखकर उम्मीद की जा रही है कि Nokia C3 भारत में इस महीने के अंत या अगले महीने की शुरुआत में दस्तक दे सकता है।
Nokia C3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स:
पावर बैकअप के लिए इसमें 3,040mAh की बैटरी उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।Nokia C3 में 720×1,440 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 5.99 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन octa-core प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें 8MP का सिंगल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nokia C3 की कीमत:
उम्मीद है कि कंपनी भारत में भी इसे एक ही स्टोरज विकल्प में लॉन्च करेगी और इसकी कीमत 8,000 रुपये से कम हो सकती है, बता दें कि Nokia C3 को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और वहां इसकी कीमत CNY 699 यानि करीब 7,500 रुपये है। चीन में यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी में लॉन्च किया गया है।