राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस को ED (इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। नोरा ED के दफ्तर पहुंच गई हैं। जैकलीन से कल पूछताछ करेगी। इन दोनों से 200 करोड़ की ठगी और फिरौती के मामले में पूछताछ की जानी है।
सुकेश चंद्रशेखर नाम के आरोपी ने दोनों एक्ट्रेस को जेल में बैठेकर अपने जाल में फंसाने की साजिश की थी। तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ रुपए रंगदारी वसूलने के केस में सुकेश चंद्रशेखर और एक्ट्रेस लीना पाल जेल में बन्द हैं।
चंद्रशेखर और लीना को दिल्ली पुलिस ने फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटर शिविंदर सिंह के परिवार से करीब 200 करोड़ रुपए ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है। वह 17 साल की उम्र से अपराध कर रहा है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इस समय वह रोहिणी जेल में बंद है।