राष्ट्र आजकल। फैंस को खूब पसंद आ रहा नोरा का न्यू ईयर लुक, तस्वीरों में दिख रही हैं बेहद खूबसूरत नोरा फतेही अपनी खूबसूरती के कारण कई लोगों को बहुत पसंद आती हैं। जब से नोरा एक डांसिंग रियलटी शो में गेस्ट जज बनकर आई हैं, तब से तो फैंस उनके फैशन सेंस को बहुत पसंद करने लगे हैं। साड़ी हो या वेस्टर्न आउटफिट नोरा हर तरह के कपड़ों को बहुत अच्छे ढंग से पहनना जानती हैं। नोरा ने नए साल की शुरुआत में ही अपनी सुंदर तस्वीर डालकर बता दिया है कि साल का पहला दिन हो या आखिरी दिन उनकी खूबसूरती शाश्वत है। अगली स्लाइड्स से देखिए नोरा का यह न्यू ईयर लुक। नोरा की आकर्षक बॉडीकोन ड्रेस नोरा ने पेस्टल कलर की एक सुंदर सी बॉडीकोन ड्रेस पहनी है। चमकीले नेट की इस ड्रेस को एकदम सिंपल डिजाइन किया गया है। इसकी स्लीव्स फुल हैं और बैक फ्लो जमीन तक जा रहा है। किसी प्रकार का कोई वर्क आदि ड्रेस पर नहीं है। बॉडीकॉन ड्रेस में नोरा एकदम फिट लग रही हैं। फैंस ने उनके फिगर को लेकर भी कमेंट सेक्शन में खूब तारीफ की है। मेकअप से आ रहा है क्लासी लुक नोरा ने अपने बालों को खुला रखा है। नीचे से बालों की कुछ लेयर्स हाइलाइटेड हैं। आंखों पर हल्के रंग का शेड, मस्करा एवं लाइनर आदि लगाकर सिंपल लुक रखा है। कानों में ड्रेस से मिलते- जुलते रंग के छोटे- छोटे खूबसूरत इयररिंग्स पहने हैं। बहुत अधिक एसेसरिज नहीं पहनी हैं। रेडिश ब्राउन रंग का लिपशेड होंठ पर लगाया है।