राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | नोरा फतेही का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक एक बार फिर दिखने वाला है। डांस शो झलक दिखला जा के दसवें सीजन में जज बनकर आ रही हैं। इसके साथ ही उनके बोल्ड लुक्स भी सामने आएंगे। फिल्म सिटी में शूटिंग के लिए निकलीं नोरा फतेही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे वो रेट्रो लुक में भी बेहद बोल्ड दिख रही हैं। नोरा ने डीप नेक के ब्लाउज को पहना था। जिस पर पूरा गोल्डन सितारों का वर्क था। वहीं साड़ी पर भी हैवी मैटेलिक सिकुइन वर्क था। बॉर्डर पर गोल्डन पट्टी लगी थी। जबकि साड़ी पर भी ये गोल्डन मैटेलिक वर्क दिख रहा था। नोरा ने अपने गॉर्जियस लुक को गोल्ड चोकर नेकपीस के साथ पेयर किया था। जबकि ब्रेसलेट और ईयररिंग्स लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहे थे।