राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । नोरा फतेही अपने डांस मूव्स के साथ ही स्टाइल की वजह से भी हर किसी की चहेती बनी हुई हैं। फिर वो चाहे किसी अवॉर्ड शो में पहुंचीं हो या फिर एयरपोर्ट पर हों। हर बार नोरा स्टाइलिश कपड़ों में ही नजर आती हैं। यहां तक कि एयरपोर्ट पर वो डीप नेकलाइन और हाईस्लिट जैसे आउटफिट में भी पहुंच जाती है। लेकिन इस बार नोरा का ट्रेडिशनल लुक वायरल हो रहा है आईफा के ग्रीन कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाने के बाद एक बार फिर वो अपने काम पर लग गई हैं। दुबई से लौटकर आ चुकीं नोरा ने शूट के पहले ही दिन अपने ट्रेडिशनल लुक से सुर्खियां बटोर लीं। आईफा के ग्रीन कार्पेट पर शिरकत करने के लिए नोरा ने आसमानी रंग का गाउन चुना था। जिसकी बॉडी फिटिंग नोरा की कर्वी फिगर को आसानी से फ्लांट कर रही थी।
आईफा के ग्रीन कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाने के बाद एक बार फिर वो अपने काम पर लग गई हैं। दुबई से लौटकर आ चुकीं नोरा ने शूट के पहले ही दिन अपने ट्रेडिशनल लुक से सुर्खियां बटोर लीं। आईफा के ग्रीन कार्पेट पर शिरकत करने के लिए नोरा ने आसमानी रंग का गाउन चुना था। जिसकी बॉडी फिटिंग नोरा की कर्वी फिगर को आसानी से फ्लांट कर रही थी। वहीं सफेद रंग की साड़ी को महारानी वाला पूरा लुक देने के लिए ग्रीन कलर का चोकर नेकपीस पेयर किया गया है। जिसे नोरा ने गुलाबी रंग की लिपस्टिक और आंखों में स्मोकी आईज के साथ कंप्लीट लुक दिया है। बता दें कि जल्दी ही नोरा फतेही का नया गाना रिलीज होने वाला है। जिसमे वो एकबार फिर अपने डांस मूव्स से हर किसी को अपना फैन बनाने वाली हैं।