राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । नोरा फतेही जब भी कैमरे के सामने होती हैं। तो उनका लुक सुर्खियां ही बटोरता है। फिर वो चाहे किसी अवॉर्ड फंक्शन में बोल्ड गाउन में रेडी हों या फिर शूटिंग के लिए। यहां तक कि एयरपोर्ट पर भी वो अपने ग्लैमरस लुक को दिखाना नहीं भूलती। बोल्ड कट्स, डीप नेकलाइन और फिगर फिटिंग ड्रेस को नोरा इतने कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं कि हर किसी की निगाहें उन पर ही ठहर जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब वो वीकेंड के बाद काम पर निकलीं। नोरा फतेही जब भी कैमरे के सामने होती हैं। तो उनका लुक सुर्खियां ही बटोरता है। फिर वो चाहे किसी अवॉर्ड फंक्शन में बोल्ड गाउन में रेडी हों या फिर शूटिंग के लिए। यहां तक कि एयरपोर्ट पर भी वो अपने ग्लैमरस लुक को दिखाना नहीं भूलती। बोल्ड कट्स, डीप नेकलाइन और फिगर फिटिंग ड्रेस को नोरा इतने कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं कि हर किसी की निगाहें उन पर ही ठहर जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब वो वीकेंड के बाद काम पर निकलीं। पिंक लिपस्टिक और गोल्डन हूप ईयररिंग्स के साथ ब्रेसलेट मैच किया गया था। जबकि पिंक लिपस्टिक और हाई मेसी पोनीटेल भी स्टाइलिश थी। नोरा की ये ड्रेस लक्जरी ब्रांड की होने के साथ ही काफी कीमती भी है। फेंडसे वर्साचे की इस ड्रेस की कीमत है करीब 14 लाख रुपये। जिसे सुन किसी को भी हैरानी हो सकती है। वैसे नोरा हमेशा ही अपने स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींच लेती हैं।