राष्ट्र आजकल/राकेश साहू/नजीराबाद बैरसिया/बैरसिया।। प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के आव्हान पर सोमवार को जिला ग्रामीण पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता ने जिला ग्रामीण पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष फत्तू लाल कुशवाह पप्पूभैया के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नही मिलने के विरोध में भारत के राष्ट्रपति के नाम बैरसिया एस डी एम राजीव नन्दन श्रीवास्तव को 4 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौपा और साथ ही ओ बी सी आरक्षण लागू करने को लेकर जमकर नारेबाजी की। जिला ग्रामीण पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष फत्तूलाल कुशवाह पप्पू भैया ने कहा कि पंचायत राज अधिनियम 1994 में अन्य पिछड़ा वर्ग को दिए 25 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति को 20 प्रतिशत और अनुसूचित जाति को 15 प्रतिशत के अनुसार ही 5 बार चुनाव सम्पन्न हो चुके है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण किया गया था। लेकिन भाजपा सरकार द्वारा आरक्षण नही करना संबिधान के विपरीत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के नाम एस डी एम को दिए ज्ञापन में कांग्रेस ने 1994 में पारित पंचायत राज अधिनियम में अन्य पिछड़े वर्ग को पूर्व अनुसार दिए गए 27 प्रतिशत आरक्षण को फिर से लागू करने की मांग की है। पप्पूभैया कुशवाह ने कहा कि लगातार भाजपा की पिछड़े वर्ग विरोधी नीतियां सबके सामने आ गई है। और इसका आरोप भाजपा पदाधिकारी कांग्रेसियों पर मढ़ रहे है। जबकि भाजपा की मंशा ही नही है कि पिछड़े वर्ग के लोगो को आने बाले समय मे आरक्षण दिया जाए। अगर भाजपा सरकार चाहती तो हाई कोर्ट में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का मामला पूरी ताकत के साथ रखती इस समय जो असमंजस की स्तिथि बनी हुई है वह नही बनती। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।