राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। ओडिशा के जाजपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के क्लास 4 के स्टूडेंट की उठक-बैठक लगाने से मौत हो गई। बच्चा पढ़ाई के वक्त बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था।
इस बात से नाराज टीचर ने बच्चे को उठक-बैठक लगाने की सजा दी। थोड़ी देर बात बच्चा जमीन पर गिर गया। अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
खेलने पर टीचर ने डांट लगाई, फिर सजा दी
यह पूरा मामला ओरली के सूर्य नारायण नोडल अपर प्राइमरी स्कूल का है। स्टूडेंट का नाम रुद्र नारायण था। 10 साल का रुद्र क्लास 4 में पढ़ता था। 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे के करीब क्लास का टाइम था। मगर रुद्र अन्य बच्चों के साथ कैंपस में ही खेल रहा था।
टीचर ने जब रुद्र को देखा तो वह काफी नाराज हुए। उन्होंने न सिर्फ रुद्र को डांटा बल्कि उठक-बैठक लगाने की सजा दी। इसके थोड़ी देर बात बच्चा जमीन में गिर गया।
उठक-बैठक करने के बाद बच्चे की हो गई मौत
बच्चे के बेहोश होने की खबर उसके माता-पिता को दी गई, जो रसूलपुर ब्लॉक के पास के ओरली गांव के निवासी हैं। इस बीच टीचर बच्चे को सामुदायिक केंद्र ले गए। वहां से कटक के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बच्चे के पिता ने नहीं की शिकायत
इस पूरे मामले पर रसूलपुर ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर नीलांबर मिश्रा ने कहा कि उन्हें अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, अगर हमें औपचारिक शिकायत मिलती है तो हम जांच शुरू करेंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
उधर बच्चे के पिता ने पुलिस में भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि रसूलपुर के सहायक खंड शिक्षा अधिकारी प्रवंजन पति ने स्कूल का दौरा किया और घटना की जांच शुरू कर दी है।