राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। कलिंगा एक्सप्रेस ट्रेन में ओडिशा से ग्वालियर आ रही एक बेटी का ट्रॉली बैग चोरी हो गया। बैग में शादी के लिए खरीदे गहने, लहंगा व अन्य सामान रखा था। दो दिन बाद 4 मार्च को उसकी शादी है। बेटी के साथ में उसका होने वाला मंगेतर भी था। घटना राउरकेला के पास हुई है। चोरी का पता चलते ही ट्रेन में हंगामा खड़ा हो गया, लेकिन चलती ट्रेन में कहां शिकायत कराते इसलिए ग्वालियर स्टेशन पर उतरने के बाद जीआरपी में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। उपनगर ग्वालियर के घास मण्डी में रहने वाले बंटी राय की बेटी नेहा राय भुवनेश्वर में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में जॉब करती है। इसी कंपनी में ग्वालियर के डीडी नगर निवासी विशाल शाक्य भी जॉब करता है। ट्रॉली बैग चोरी हो चुका है। नेहा ने बताया कि जब वह रात को सोई थी तो कटक में अपना बैग देखा था, लेकिन उसके बाद सुबह राउरकेला में नींद टूटी तो बैग नहीं था। ट्रॉली बैग गायब होने की सूचना तत्काल नेहा व विशाल ने कोच टीटी को दी। लेकिन उनकी एफआईआर रनिंग ट्रेन में नहीं लिखी गई। इसके बाद वह ग्वालियर स्टेशन पर उतरे और मामला दर्ज कराया है। जीआरपी ने शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी राउरकेला पुलिस को सौंप दी है। ये गया चोरी सामान नेहा ने बताया कि चोरी गए ट्रॉली बैग में दो तौला वजनी सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी पायल, चूड़ियां सहित शादी में चढ़ाई जाने वाली साड़ियां, लहंगा के अलावा अन्य सामान था जो चोर समेट ले गए। पीड़िता की शिकायत पर जीआरपी ग्वालियर ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी भुवनेश्वर भेज दी है। दो दिन बाद है शादी, गहने हो गए चोरी, इनाम की घोषणा की नेहा ने कहा कि दो दिन बाद उनकी शादी है और ट्रेन में से वही बैग चोरी हुआ जिसमें चढ़ावे का पूरा सामान रखा था। नेहा ने घोषणा की है कि जो उनके बैग का पता बताएगा उसको 5 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।