राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। लावा कंपनी ने एक शानदार एक्सचेंज ऑफर पेश किया है। लावा ने कहा है कि जिन यूजर्स के पास Realme 8s है, वे मुफ्त में अपने फोन को एक्सचेंज करके Lava Agni 5G ले सकते हैं। यह ऑफर Realme 8s के 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम दोनों वेरियंट पर लागू होगा। Lava Agni 5G कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन है। इसके अलावा यह किसी भारतीय कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला पहला 5जी फोन भी है। साथ ही आपको बता दें कि Lava Agni 5G लावा का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। Lava Agni 5G में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की स्टाइल पंचहोल है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोट्रेट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी लेंस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट है। इसके अलावा इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W डर्ट चार्ज का सपोर्ट है।