ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच एक राहत भरी खबर, CSIR के पूर्व प्रमुख का कहना – वैक्सीन कोरोना से बचाने में शील्ड की तरह काम करेगी

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच एक राहत भरी खबर आई है। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च सेंटर (CSIR) फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के पूर्व प्रमुख डॉ. राकेश मिश्रा का कहना है कि कोरोना वैक्सीन नए ओमिक्रॉन वैरिएंट पर भी असरदार है। उनका कहना है कि वैक्सीन कोरोना से बचाने में शील्ड की तरह काम करेगी। डॉ. मिश्रा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ जेनेटिक्स एंड सोसायटी के डायरेक्टर भी हैं।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस साल की शुरुआत में जब देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा था, उस वक्त सामने आया डेल्टा वैरिएंट बेहद खतरनाक था। अब दक्षिण अफ्रीका से आया ओमिक्रोन डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा संक्रामक है। हालांकि, राहत की बात यह है कि यह वायरस हल्के लक्षणों के साथ देश के प्रमुख शहरों में पहुंचेगा, जो बेहद अच्छा संकेत है।

उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट के खिलाफ हाइब्रिड इम्यूनिटी प्रभावशाली होगी। वैज्ञानिक रूप से इसे मान्यता मिल रही है। मुझे लगता है कि इसे सुरक्षात्मक होना चाहिए। हो सकता है थोड़ा कम ही सही, लेकिन वैक्सीन इसमें काफी सहायक हो सकती है।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि इन्फेक्शन की वजह से नेचुरल इम्यूनिटी मिलती है। वैक्सीन इम्यूनिटी टीके से मिलती है। वहीं, पहले संक्रमित हो चुका व्यक्ति जब वैक्सीनेटेड हो जाता है, तो हाइब्रिड इम्यूनिटी मिलती है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों को नेचुरल इन्फेक्शन हुआ है और साथ में उन्होंने वैक्सीन भी ली है तो ऐसा होना चाहिए। बड़े शहरों में काफी लोगों को जाने-अनजाने इन्फेक्शन हुआ है। इसलिए काफी लोगों में हाइब्रिड इम्यूनिटी होगी।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि बीते कुछ दिनों में हमने दो-चार मामलों का पता लगाया है, लेकिन हम कितने सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज रहे हैं? अगर हम 100% की सीक्वेंसिंग करें, तब ही आप पक्का बता सकते हैं कि यह वैरिएंट कितने लोगों में है और कितनों में नहीं। कई लोग हल्के लक्षण या बिना लक्षण के हैं, जो इसे फैला रहे हैं। इस संक्रमण के साथ यही समस्या है कि 70 से 80% लोगों में लक्षण नहीं है और लोगों को यह सामान्य सर्दी-खांसी लग रहा है। ऐसे में इसके फैसले का खतरा बढ़ रहा है।

डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि इस साल की शुरुआत में भारत में दूसरी लहर लाने वाले डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन ज्यादा संक्रामक हो सकता है। हालांकि, नए वैरिएंट में मरीज की हालत गंभीर न होना एक अच्छा संकेत है। CSIR के पूर्व प्रमुख कहते हैं कि ये हमारे लिए एक वेक अप कॉल है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। हम पहली और दूसरी लहर की तुलना में अभी मजबूत स्थिति में हैं, लेकिन हमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

- Advertisement -

Latest news

बलिया में 20 करोड़ की लागत से बनने जा रही हैं दो सड़कें

राष्ट्र आजकल/प्रदीप बच्चन/ बलिया यूपी बलिया(यूपी) की भाजपा विधायक केतकी सिंह के प्रयास से वर्षों से जर्जर सड़क की...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

डॉ. आंबेडकर और संविधान के नारे पर महू में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं की भीड़ सोमवार को जुटी

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि इंदौर। डॉ. आंबेडकर और संविधान के नारे पर महू में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं की भीड़ सोमवार को जुटी।...

आम आदमी पार्टी ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि मंडला। आम आदमी पार्टी मंडला के कार्यकर्ताओं ने रंगरेज घाट नर्मदा तट पर स्थित गांधी मैदान पहुंचकर महात्मा गांधी...

बलिया में 20 करोड़ की लागत से बनने जा रही हैं दो सड़कें

राष्ट्र आजकल/प्रदीप बच्चन/ बलिया यूपी बलिया(यूपी) की भाजपा विधायक केतकी सिंह के प्रयास से वर्षों से जर्जर सड़क की...

कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार सामने से आ रहे कंटेनर से टक्कर, हादसे में कार सवार तीन लोगों की...

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि सागर। राहतगढ़ थाना क्षेत्र के भोपाल रोड पर मंगलवार सुबह कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here