राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में मंगलवार को भोपाल से आया श्रद्धालु दर्शन कर रहा था। उसी दौरान एक बदमाश ने उसकी जेब से पर्स चोरी कर लिया। श्रद्धालु की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी, जिसमें चोरी करने वाला युवक नजर आ गया। इसके बाद सिक्युरिटी गार्ड ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपित फरुखाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गया पर्स बरामद कर लिया है। आरोपित के दोस्त की तलाश की जा रही है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि अजय कुमार निवासी भोपाल मंगलवार को परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था। परिसर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान जैसे ही अजय ने दानपेटी में रुपये चढ़ाने के लिए पर्स निकाला तो वह दंग रह गया। उसका पर्स चोरी हो गया था। जिस पर उसने शोर मचाया। इसके बाद मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कंट्रोल रूम में देखी थी, जिसमें लाल शर्ट पहना एक युवक पर्स चोरी करते हुए नजर आया था। इसकी सूचना सभी सिक्युरिटी गार्ड को दी गई थी। मंदिर में ही एक गार्ड ने युवक काे पहचान लिया और उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपित ने अपना नाम वासु पुत्र शिवनारायण श्रीवास्तव निवासी फरुखाबाद उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने वासु के पास से चोरी गया पर्स बरामद कर लिया। इसके अलावा उसकी जेब से 28 हजार रुपये और बरामद किए गए हैं। वासु ने पुलिस को बताया कि यह रुपये भी चोरी के हैं। आरोपित अपने दोस्त उत्कृष्ट के साथ उज्जैन आया था। यहां महाकाल मंदिर में वह श्रद्धालुओं की जेब काट रहा था। पुलिस उत्कृष्ट की भी तलाश में जुटी है।