इस स्मार्टफोन के लॉन्च में कुछ ही दिन बाकी है और अब इसकी कीमत से जुड़ा खुलासा किया गया है। सामने आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है OnePlus 8T जर्मनी की Amazon वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): भारत में ये Smartphone ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा और वहां लिस्ट भी कर दिया गया है। OnePlus ने हाल ही में OnePlus 8T की लॉन्च डेट की घोषणा करते हुए स्पष्ट किया है कि यह स्मार्टफोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
आपको बता दें कि यूरोप में इसकी कीमत €699 यानि करीब 60,000 रुपये होगी। वहीं OnePlus 8T के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को €599 यानि लगभग 51,700 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह स्मार्टफोन OnePlus 8 की तुलना में €50 यानि करीब 4,300 रुपये सस्ता होगा। टिप्स्टर ईशान अग्रवाल और 91Mobiles की रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 8T को जर्मनी की Amazon वेबसाइट पर स्पॉट किगया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन के 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत €693 यानि लगभग 59,800 रुपये हो सकती है।
OnePlus 8T में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। खास बात है कि इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है और यह Snapdragon 865 चिपसेट पर पेश होगा। इस स्मार्टफोन में 65W Warp फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी। जो कि 15 मिनट में चार्ज होकर पूरे दिन का बैकअप दे सकती है, OnePlus 8T के लॉन्च से पहले इसके कई फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया जा चुका है।