राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। OnePlus ने अपने अपडेट के बाद पुराने वनप्लस यूजर्स अब जियो और एयरटेल के नेटवर्क पर 5जी का इस्तेमाल कर सकेंगे। वनप्लस ने जिन फोन के लिए 5जी का अपडेट जारी किया है उनमें कंपनी के सबसे सस्ते 5जी फोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और सबसे महंगे फ्लैगशिप OnePlus 10 Pro 5G का नाम है। कंपनी ने 5जी नेटवर्क के लिए ओटीए जारी किया है। यह अपडेट उपरोक्त फोन के अलावा OnePlus 8 सीरीज के सभी फोन यानी OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8T के लिए जारी किया गया है। कंपनी ने कहा है कि 2020 में लॉन्च हुए OnePlus 8 series और OnePlus Nord में अब 5जी इस्तेमाल किया जा सकेगा। अगस्त 2023 में नई दिल्ली में हुआ इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) ने वनप्लस ने 5जी नेटवर्क का ट्रायल किया था। यह ट्रायल रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क पर हुआ, हालांकि वोडाफोन आइडिया ने अभी तक 5जी नेटवर्क को यूजर्स के लिए शुरू नहीं किया है। OnePlus 8 series के अलावा OnePlus 9 series, OnePlus 10 series, OnePlus Nord और Nord CE series के लिए भी कंपनी ने 5जी का अपडेट जारी किया है। OnePlus 11 5G की लॉन्चिंग आज यानी 4 जनवरी को चीन में होने वाली है। यह कंपनी का नया फ्लैगशिप फोन होगा। लॉन्चिंग से पहले OnePlus 11 5G के कई फीचर्स लीक हो गए हैं।