कंपनी की ओर से सामने आए नए टीजर में इसके स्क्रीन रेजोल्यूशन को लेकर हिंट दिया गया है और इसे देखकर कहा जा सकता है कि POCO के अगले स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। जो कि OnePlus Nord में इस्तेमाल किया गया है।
टीजर के मुताबिक कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus Nord को टक्कर देगा। हालांकि अभी तक स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। POCO Global ने पिछले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए टीजर करते हुए अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर हिंट दिया था। POCO Global के मार्केटिंग मैनेजर Angus Kai Ho Ng ने एक पोस्ट शेयर करते हुए POCO का नया स्मार्टफोन हाई स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। हालांकि रिफ्रेश रेट का खुलासा नहीं किया गया है.
लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस बार 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले पेश करेगी। क्योंकि इससे पहले लॉन्च किए गए POCO F2 Pro स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नए फोन में कंपनी 90Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का उपयोग करेगी।
इससे पहले कंपनी ने हिंट दिया था कि अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus Nord को टक्कर देगा। ऐसे में यह अनुमान मजबूत हो जाता है कि नए स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले दिया जा सकता है।