राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । देश भर में स्कूलों को खोले जाने की प्रक्रिया जारी है। कोरोना संकट के चलते कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जा पा रहा हैं। कुछ राज्यों ने अपने यहां स्कूल नहीं खोले हैं लेकिन ऑनलाइन क्लॉस जारी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश भर के सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए होने वाले ऑल इंडिया सैनिक स्कूल आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। छठी और नौवीं क्लास में दाखिले के लिए अब 18 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में 2021-22 सत्र में दाखिले के लिए एनटीए लिखित परीक्षा आयोजित करती है। ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत और कोविड-19 को देखते हुए दूसरी बार आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट पर करना होगा। सैनिक स्कूल में लड़कों को छठी और नौवीं, जबकि लड़कियों को सिर्फ छठी क्लास में दाखिला मिलेगा। दाखिला मल्टीपल च्वायस आधारित लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के बाद मेरिट पर मिलेगा। आवेदन के लिए एससी-एसटी कैटेगरी की फीस 400 रुपये और अन्य कैटेगरी की फीस 500 रुपये होगी। दाखिले के लिए लिखित परीक्षा सात फरवरी 2021 रविवार को देशभर में विभिन्न सेंटरों पर होगी। अभिभावक और स्टूडेंट्स वेबसाइट को देखते रहें।
पिछले दिनों जारी हुआ था शेड्यूल
गत दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्कूलों में दाखिले का नया शेड्यूल जारी किया। बदली हुई व्यवस्था के बाद अब देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा छह व नौ में दाखिले के लिए सिर्फ एक परीक्षा होगी। परीक्षा अगले वर्ष 10 जनवरी को होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए एनटीए ने शनिवार को विस्तृत शेड्यूल जारी किया है। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 300 नवंबर का पेपर होगा। गणित में 150, इंटेलीजेंस, लैंग्वेज और जीके के लिए 50-50 अंक तय होंगे। इसी तरह कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा में कुल 400 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित 200, इंटेलीजेंस, इंग्लिश, जीके और सोशल साइंस के 50-50 अंक होंगे।अभी तक सभी सैनिक स्कूल अपनी-अपनी परीक्षा कराते हुए मेरिट बनाकर दाखिला लेते थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सिटी कोआर्डिंनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा की जो मेरिट बनेगी, उसी आधार पर सैनिक स्कूलों में काउंसिलिंग कर प्रवेश लिया जाएगा।