राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत में 5जी की लॉन्चिंग हो गई है। रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क का जहां बीटा ट्रायल चल रहा है, वहीं एयरटेल का 5जी कमर्शियल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। 5जी की स्पीड को लेकर तमाम कंपनियों के अलग-अलग दावे हैं। इसी बीच Ookla ने अपनी स्पीड टेस्ट की रिपोर्ट जारी की है। रिलायंस जियो ने Ookla की 5जी स्पीड के ट्रायल में दिल्ली में करीब 598.58Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड दर्ज की है, वहीं एयरटेल की डाउनलोडिंग स्पीड 516Mbps है। जहां जियो और एयरटेल दोनों ने अपने 5जी नेटवर्क खड़े किए हैं। भारती एयरटेल ने आठ शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू की हैं। चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध है। जबकि जियो के नेटवर्क पर 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड 598.58 एमबीपीएस दर्ज की गई। यह एयरटेल की स्पीड से तीन गुना से भी अधिक है। वाराणसी अकेला ऐसा शहर था जहां जियो और एयरटेल की बीच 5जी स्पीड का मुकाबला बेहद करीबी रहा।