राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। Oppo ने क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N3 Flip को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर चिपसेट और 12GB रैम से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और यह फोन तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। यह लेटेस्ट फोल्डेबल फोन भारत में Samsung Galaxy Z Flip 5 और Moto Razr 40 Ultra को टक्कर देगा।
Find N3 Flip के 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशन की कीमत 94,999 रुपए रखी गई है। यह हैंडसेट क्रीम गोल्ड, मिस्टी पिंक और स्लीक ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा और इसकी सेल ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर 22 अक्टूबर शाम 6 बजे से शुरू होगी। ग्राहकों को एक्सचेंज के तहत 8000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा और साथ ही 12000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर भी उपलब्ध दिया जाएगा।
ओप्पो का नया स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित कलर OS 13.2 स्किन पर चलता है। इसमें 6.8-इंच फुल HD+ LTPO AMOLED इनर स्क्रीन दी गई है जो 120Hz तक डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसकी 3.6-इंच कवर डिस्प्ले AMOLED पैनल के साथ आती है जिसमें 900 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।
Find N3 Flip एक 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिप से लैस है जिसे ARM Immortalis-G715 MC11 GPU, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। चीन में इसके 512GB कन्फ़िगरेशन को भी लॉन्च किया गया था जो भारत में उपलब्ध नहीं होगा।
यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है जो 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 32MP टेलीफ़ोटो कैमरा से लैस है। साथ ही सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 32MP कैमरा मिल रहा है जिसे इनर स्क्रीन में रखा गया है।
Find N3 Flip में 4300mAh बैटरी दी गई है जो 44W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह हैंडसेट डॉल्बी एटमॉस के साथ ड्यूल स्पीकर सेटअप से लैस है। फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, NFC, GPS और USB Type-C port शामिल हैं।