Tiktok और Oracle के बीच डील पर आम सहमति बनी, सरकार से डील को मंजूरी मिलना बाकी. Microsoft ने खुद Tiktok की खरीदारी की डील से बाहर होने के बारे में सूचना दी है। हालांकि Oracle और Tiktok की तरफ से कोई बयान नही आया है।

Tiktok बिक्री की डील में टेक्नोलॉजी कंपनी Oracle मुख्य पार्टनर के तौर पर सामने आयी है और इस तरह Microsoft की इस डील से छुट्टी हो गई है। शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप Tiktok के अमेरिकी ऑपरेशन्स की बिक्री की डील अपने फाइनल अंजाम तक पहुंच गई है।
प्रस्तावित डील में ByteDance के टॉप समर्थक जैसे इंवेस्टमेंट फर्म General Atlantic और Sequoia को भी कुछ हिस्सेदारी दी जा सकती है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से इस डील को मंजूरी मिलेगी या नही। इस बारे में फिलहाल कोई स्थिति स्पष्ट नही है। बता दें कि ट्रंप tiktok के अमेरिकी ऑपरेशन्स में ज्यादातर हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी की चाहते थे। ऐसे में क्या ट्रंप की तरफ से इस डील को मंजूरी दी जाएगी। इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है। खबर है कि Tiktok के अमेरिकी ऑपरेशन्स की बिक्री को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा चुका है।
गौरतलब है कि कमेटी ऑन फॉरेन इनवेस्टमेंट इन यूनाइटेड स्टेटड (CFIUS) एक सरकारी पैनल है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और डील की रिव्यू करता है। इसके बाद इसकी मंजूरी देता है। यह कमेटी ByteDance और Oracle डील मामले में भी निर्णय लेगी। ऐसे में कमेटी इस डील पर करीब से नजर बनाए होगी। ByteDance की तरफ से CFIUS के सामने डील की मंजूरी के लिए एक प्लान तैयार किया गया है, जिसमें चाइना बेस्ड कंपनी China Oceanwide holding Group की डील को बतौर मिसाल पेश किया जाएगा।
दरअसल दो साल पहले चाइना ओशनवाइल्ड होल्डिंग्स ग्रुप की तरफ से अमेरिकी बीमा कंपनी General Financial को खरीदा गया था। उस वक्त अमेरिका की तरफ से अमेरिकी इंश्योरेंस होल्डर के डाटा को मैनेज करने के लिए लोकल कंपनी को थर्ड पार्टी साझीदार बनाने का लाया गया था। इसी तरह का प्रस्ताव Bytedance की तरफ से Oracle कंपनी के साथ डील में अमेरिकी CFIUS के सामने पेश किया जा सकता है और Oracle कंपनी को अमेरिकियों के डाटा मैनेजमेंट के लिए थर्ड पार्टी कंपनी के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
हालांकि अभी सरकार की तरफ से मंजूरी मिलना बाकी है। Oracle और Bytedance के बीच Tiktok के अमेरिकी ऑपरेशन्स के प्रस्ताव पर आम सहमति बन गई है। लेकिन हिस्सेदारी को लेकर अभी भी बातचीत जारी है।