राष्ट्र आजकल / अजय साहू / पचौर,राजगढ़। संत समागम,शोभायात्रा, भंडारे, के साथ शनि मंदिर पर चल रहे दस दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन्न हो गया, महामंडलेश्वर रामगिरि महाराज डंडा वालो के महामंडलेश्वर बनने के उपलक्ष्य में उनके भक्त मण्डल द्वार आयोजित रा कार्यक्रम में 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक राम कथा , 5 दिसम्बर सुबह 8 बजे से से 6 दिसंबर सुबह 8 बजे तक 24 घण्टे की हरे राम हरे कृष्णा का जाप चला, देश के अलग हिस्सों से संतो का आगमन मंदिर पर हुवे जिनकी भव्य शोभयात्रा नगर में निकली, शनि मंदिर से शुरू हुई शोभयात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई शनि मंदिर पहुची , शोभायात्रा लगभग 1 किमी लंबी थी, अलग अलग सयू सज्जित ट्राली में संत विराजित थे, महामंडलेश्वर रामगिरि जी पैदल चल रहे थे भक्त ढोल ओर भजनों पर थिरकते हुवे चल रहे थे जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, शनि मंदिर पहुचने पर सन्तों का स्वागत किया गया, संत समागम पर सन्तो ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए धर्म के मार्ग पर चलने की बात कही , ईश्वर के प्रति आस्था और ववि विश्वास रख भक्ति मार्ग पर चलना चाहिए,, महामंडलेश्वर रामगिरि जी महाराज ने कहा कि धर्म ग्रंथ जीवन जीने की राह दिखते है , इसके बाद बाद भंडारे में नगर सहित आसपास के श्रद्धालुओं ने भाग लिया,