राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ ऑनलाइन होटल बुकिंग कंपनी OYO को पहली बार किसी वित्त वर्ष में मुनाफा हासिल हुआ है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 100 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने बीते दिन यह जानकारी दी।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा- एक खुश कस्टमर या होटल पार्टनर मेरे चेहरे पर सबसे बड़ी मुस्कान लाता है, FY24 के हमारे पहले फाइनेंशियल ने मुझे भी विनम्र बना दिया है। हमारा पहला नेट प्रॉफिट वाला वित्तीय वर्ष लगभग 100 करोड़ रुपए रहा।
यह पॉजिटिव EBITDA की लगातार आठवीं तिमाही है और हमारे पास लगभग ₹1000 करोड़ का कैश बैलेंस भी है। रितेश ने कहा कि ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग फर्म फिच ने भी हमारे इंप्रूव्ड परफॉर्मेंस और स्ट्रांग कैश फ्लो पर ध्यान दिया है, जिससे हमारी क्रेडिट रेटिंग में सुधार हुआ है।
रितेश अग्रवाल ने कहा कि मैं न केवल भारत बल्कि नॉर्डिक, दक्षिण पूर्व एशिया, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे अन्य प्रमुख मार्केट में भी उभरते टूरिज्म ट्रेंड, आध्यात्मिक यात्रा, बिजनेस यात्रा और डेस्टिनेशन वेडिंग के साथ ग्रोथ देख रहा हूं।
इस हफ्ते की शुरुआत में फिच ने सुधारी थी कंपनी की रेटिंग
ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग फर्म फिच रेटिंग्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज की रेटिंग को ‘B-‘ से ‘B’ किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में OYO ने अपने प्लेटफार्म पर करीब 5 हजार होटल और 6 हजार मकान ऐड किए हैं।
ओयो IPO लाने के लिए फिर से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की तैयारी कर रही है। न्यूज एजेंसी PTI ने 18 मई को बताया था कि ओयो डॉलर बॉन्ड की बिक्री के जरिए 45 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अपनी री-फाइनेंसिंग की प्लानिंग को जल्द फाइनल करने वाली है।
जेपी मॉर्गन 9% से 10% की अनुमानित सालाना ब्याज दर पर डॉलर बॉन्ड की बिक्री के माध्यम से रीफाइनेंसिंग के लिए लीड बैंकर हो सकता है। ओयो ने पहले ही अपने मौजूदा DRHP को वापस लेने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास एप्लीकेशन फाइल कर दिया है। कंपनी का इरादा बॉन्ड इश्यू होने के बाद SEBI के पास अपडेटेड DRHP दाखिल करने का है।