राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने एक बार गरीब अवाम पर महंगाई का बम गिराया है। मंगलवार देर रात पेट्रोल 12.3 रुपए और डीजल करीब 10 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया गया। पेट्रोल अब करीब 160 रुपए लीटर जबकि नॉर्मल डीजल 124 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। हालांकि, यह फैसला चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही IMF ने पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का लोन दिया था। इसके लिए इमरान सरकार को 6 महीने तक मशक्कत करनी पड़ी थी। IMF की शर्तों में साफ तौर पर कहा गया था कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स और बिजली के दाम बढ़ाने होंगे। इसके पहले जनवरी में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के रेट करीब 4 रुपए लीटर बढ़ाए गए थे।
हाईस्पीड डीजल और केरोसिन के दाम भी करीब 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में इनके कम होने की गुंजाइश नजर नहीं आती। पाकिस्तान में अब पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के नए रेट्स इस तरह हो गए हैं…
पेट्रोल : 160
हाईस्पीड डीजल : 155
केरोसिन : 127
लाइट डीज : 124
पाकिस्तान में पिछले कुछ महीने से आतंकी हमले फिर बढ़े हैं। पिछले दिनों देश के एक थिंक टैंक ने कहा था कि महंगाई की वजह से लोग टूट चुके हैं और आतंकी गुट इसका फायदा उठा रहे हैं। एक और अहम बात यह है कि मुल्क के उत्तरी हिस्सों में एलपीजी गैस की सप्लाई नहीं है। यहां के लोग आज भी केरोसिन ऑयल से जलने वाले स्टोव्स का इस्तेमाल करते हैं और इन्हीं पर खाना पकाया जाता है। अब यह 10 रुपए से ज्यादा महंगा कर दिया गया है। पाकिस्तानी आर्मी भी नॉदर्न पार्ट में अपनी जरूरतें इसी केरोसिन से पूरा करती है। अब यह 127 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
और फौज की बेशर्मी देखिए
पाकिस्तान की फौज ने पिछले दिनों इमरान खान सरकार को एक लेटर लिखा। इसमें कहा गया कि तमाम फौजी अफसरों को बिजली के बिलों में 50% की छूट दी जाए। बेशर्मी देखिए कि ये राहत सिर्फ मेजर रैंक के अफसरों के लिए मांगी गई। इससे निचली रैंक के लोगों या कहें मोटे तौर पर जवानों के लिए छूट नहीं मांगी गई। देश में बिजली के दाम भी आसमान छू रहे हैं। फौज और ISI के अफसरों के लिए पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स में भी राहत दी जाती है।