राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I पाकिस्तान में एमपॉक्स का एक और मरीज पाया गया है। ऐसे में एमपॉक्स मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पांचों मामले इंटरनेशनल फ्लाइट से उतरने वाले लोगों में मिले हैं। ये नहीं पता चल पाया कि तीनों में कौन सा वैरिएंट है।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कराची एयरपोर्ट में पैसेंजर की जांच की गई। वहां दो संदिग्ध मरीज दिखे, जिसमें से 51 साल का व्यक्ति वायरस से संक्रमित मिला। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पाकिस्तान में मंकीपॉक्स वायरस का नया मामला सामने आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। सभी हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं, लोगों से कहा गया है कि वह मंकीपॉक्स के फैलने के बारे में चिंता न करें। पाकिस्तान में पिछले साल मंकीपॉक्स से एक मरीज की मौत हुई थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 14 अगस्त को Mpox यानी मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। यह दो साल में दूसरी बार था जब इस बीमारी को हेल्थ इमरजेंसी बताया गया। इस वायरस का नया स्ट्रेन (Clad-1) पिछले स्ट्रेन के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है और इसकी मृत्यु दर भी ज्यादा हैं।
मंकीपॉक्स के पब्लिक इमरजेंसी घोषित होने के 15 दिन के अंदर भारत ने इस संक्रमण की जांच के लिए RT-PCR किट डेवलप कर लिया है। इस किट का नाम IMDX Monkeypox Detection RT-PCR Assay है और इसे सीमेंस हेल्थीनीयर्स ने तैयार किया है।