राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हुआ। दूसरे चरण में 47 जिलों में 106 जनपद की 7655 ग्राम पंचायतों में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई। हालांकि, इसके बाद भी कुछ सेंटर्स पर अभी भी वोटिंग जारी है। 1 करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 वोटर ‘गांव की सरकार’ चुनेंगे। शाम को काउंटिंग भी शुरू हो गई है। पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। मतदान के लिए 23 हजार 967 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
पन्ना की गुनोर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोराह में फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी समर्थकों ने लाठियां बरसाना शुरू कर दीं। इसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों में रामनिवास पाठक (45), ठाकुर प्रसाद पाठक (72), कैलास कोरी (38), अमित पाठक (25) निवासी ग्राम टोराह हैं। इनमें दो प्रत्याशियों के एजेंट और दो मतदाता हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घायलों में दो प्रत्याशियों के एजेंट और दो मतदाता हैं। जानकारी लगते ही मौके पर पन्ना कलेक्टर एवं एसपी के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को तुरंत इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज भिजवाया। मारपीट करने वालों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
बड़वानी जिले के ठीकरी ब्लॉक के बरुफाटक ग्राम में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हुई। यहां दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने के पहले वोट डालने पहुंचे, जो सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहे। जिले के ही निवाली ब्लॉक में मतदान समाप्त हो चुका है। मतगणना भी शुरू हो गई है। ब्लॉक के वझर पीपलधार सहित कई मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
दमोह में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान केंद्र पर बवाल हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के जवानों ने मतदाताओं के साथ अभद्रता की। इसके बाद से गुस्साए लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मतदान के दौरान हटा जनपद के रामपुरा ग्राम पंचायत (मतदान केंद्र क्रमांक 158) पर वोट देने आए ग्रामीणों के साथ ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी ने अभद्रता की।
अनूपपुर में प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट
अनूपपुर में वोटिंग के दौरान मारपीट हो गई। दो प्रत्याशियों के समर्थकों में लाठी-डंडे चल गए। मामला जैतहरी जनपद की ग्राम पंचायत डोंगरटोला के अमिलिहा की है। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा, तब हंगामा शांत हुआ।
रीवा में फर्जी वोटिंग, मारपीट
रीवा के गंगेव जनपद पंचायत में फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है। मनगवां के तिवनी गांव में इसे लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जनपद प्रत्याशी ने अपने साथ बाउंसर रखे हैं। यह बाहरी युवक हैं। आरोप है कि इन्होंने पोलिंग बूथ का दरवाजा बंद कर फर्जी मतदान करने का प्रयास किया।
भिंड में भाजपा के पूर्व विधायक नजरबंद
भिंड जनपद में भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। शांतिपूर्ण मतदान को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। उनकी पत्नी मिथलेश कुशवाह वार्ड क्रमांक 6 जवासा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। इसी वार्ड के राजीव सिंह रिदौली और सभी वार्ड के लगभग एक दर्जन जिला पंचायत प्रत्याशियों व उनके परिजनों को नजरबंद किया गया है।
बुरहानपुर के तहसील मुख्यालय के मतदान केंद्र 222, 223 में बिजली का तार टूटकर गिर गया। इस दौरान यहां 200 से ज्यादा मतदाता थे। अच्छी बात यह है कि सभी घटनास्थल से दूर थे।
भिंड में वोटिंग के दौरान हवाई फायर
भिंड जनपद के रानी विरंगबा मतदान केंद्र के बाहर वोटिंग के दौरान सरपंच पद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। कई लोगों ने हवाई फायर भी किया। इस घटना में लाठी लगने से पांच लोग घायल हो गए। यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं।
उधर, भिंड में के सुरपुरा में वोटिंग से पहले गोलियां चल गईं। बिजौरा गांव में पंचायत चुनाव के मतदान से एक दिन पहले एक प्रत्याशी के समर्थक रामदास सिंह भदौरिया के घर पहुंचे और वोट देने का दबाव डाला। इस पर कहासुनी हुई और प्रत्याशी समर्थकों ने फायरिंग कर दी। 16 साल की कोमल भदौरिया, उसके चाचा राजन सिंह भदौरिया गोली लगने से घायल हो गए।
रतलाम के सैलाना जनपद के गड़ावदिया ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ रहा सरपंच प्रत्याशी धूलजी पटेल लापता हो गया। समर्थकों के वोटिंग रुकवाने की मांग पर अधिकारी गांव पहुंच हैं। प्रत्याशी गुरुवार रात से लापता है।
छतरपुर की भगवां जिला पंचायत में वोटिंग से पहले प्रत्याशी पति की गाड़ी पर पथराव हो गया। आरोप है कि वार्ड 21 की प्रत्याशी विद्यावती अग्निहोत्री के पति हरिओम अग्निहोत्री देर रात समर्थकों के साथ वोटर्स को पैसे बांट रहे थे। जिन लोगों को पैसे नहीं मिले, उन्होंने प्रत्याशी के पति की गाड़ी को घेरकर पथराव कर दिया।