राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि मुरैना। पहाड़गढ़ जनपद की चिन्नौनी चंबल पंचायत की कई महिलाओं के नाम उनकी परिवार आइडी से डिलीट कर दिए गए। जिसकी वजह से उन्हें लाडली बहना योजना की राशि उपलब्ध नहीं हो सकी। पैसा न आने पर महिलाओं ने थाने पहुंचकर पंचायत सचिव की आइडी से इसे डिलीट करना पता चला। वहीं इसमें कई महिलाओं को तो मृत भी बता दिया गया। जांच में पता चला कि सचिव की यूजरनेम व पासवर्ड को किसी ने चुरा लिया। जिसने इन महिलाओं के परिवार आइडी नंबर सचिव के यूजरनेम व पासवर्ड का दुरुपयोग कर कर दिया। इस मामले में जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाल ने सचिव को निलंबित कर दिया है, इसके साथ ही आईडी पासवर्ड चुराने वाले पर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश जनपद पंचायत पहाड़गढ़ सीईओ को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि चिन्नौनी चंबल पंचायत में दर्जनों महिलाओं के नाम उनके परिवार आईडी से डिलीट कर दिए गए। यह महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ ले रहीं थी। आइडी से नाम डिलीट होने से उनको इस महीने की किस्त नहीं मिल सकी। इस आइडी में पांच से छह महिलाओं को तो मृत बताकर नाम हटाए गए थे। जिस पर इन महिलाओं के स्वजन ने रविवार को चिन्नौनी थाने पहुंचकर कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया। जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने निलंबन आदेश ने कहा है कि पासवर्ड को रखने की जिम्मेदारी सचिव की थी, लेकिन सचिव नीरज कर्ण ने अपने दायित्व का पालन पूरी तरह से नहीं किया। जिससे उसका यूजनेम व पासवर्ड चोरी हो गया। जिसका दुरुपयोग कर महिलाओं की आइडी डिलीट की गई। जिस पर उसे निलंबित किया गया। इसी तरह सीईओ पहाड़गढ़ को निर्देश दिए गए कि आइडी हैक होने से लाडली बहनों के नाम डिलीट हुए है। इस मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार पर पंचायत सचिव नीरज कर्ण एवं अन्य जो भी दोषी है उस पर चिन्नौनी थाने में एफआइआर दर्ज कराई जाए।