राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । पंचायत चुनाव की उम्मीदवारी में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है। जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पदों पर नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 जून बीतने के बाद यह तस्वीर सामने आई है। सरपंच पद के लिए पुरुषों से 9,527 और पंच में 24,745 ज्यादा महिला दावेदार मैदान में हैं।
इसके पीछे प्रमुख वजह सरकार की वह घोषणा है, जिसमें कहा गया है कि जिस भी पंचायत में महिलाएं निर्विरोध चुनी जाएंगी, उन्हें 15 लाख रु. तक की राशि दी जाएगी। महिला प्रत्याशियों की सर्वाधिक दावेदारी चंबल और ग्वालियर संभाग में है।