राष्ट्र आजकल / पूनम दीक्षित / करेली नरसिंगपुर / नरसिंहपुर तहसील गाडरवारा जनपद पंचायत चावरपाठा के अंतर्गत ग्रामपंचायत हेमरा के सरपंच,सचिव द्वारा 05/11/2020 को उपखंड करेली जल यांत्रिकीय विभाग में नल के लिए प्रस्ताव दिया गया था, वहां के अधिकारी आर के गुप्ता एवम कुर्मी साहब द्वारा आज तक नल नही करवाया गया बता दे की ब्रम्हांड घाट से 3 किलोमीटर दूर टपरिया टोला जिसको रामघाट भी बोला जाता है वहां से मां नर्मदा मैया जी की पैदल परिक्रमा करने वालो को भी उस टपरिया टोला के लोग मां नर्मदा मैया से जल लाकर खुद भी पानी पीते है और पथिको को भी प्यासे परिक्रमा वासियों को जल पिलाते है ये नरसिंहपुर जिले का दुर्भाग्य है की यहां शासन में बैठे लोग एवम विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे वही आर के गुप्ता जो अभी पीएचई विभाग में जिला अधिकारी के पद पर है उनसे फोन पर बात करने पर उनका कहना है की जब स्वीकृति ऊपर से आयेगी जब नल होगा और उनके बोलने का अंदाज ऐसा था मानो यह कोई मंत्री के पद पर हो उस टपरिया टोला में न नल है न बिजली है न सड़क है वहां के रहवासी बहुत परेशानियों का सामना कर रहे है और कोई अधिकारी कोई जनप्रतिनिधि उनकी खबर नही ले रहे उन्होंने राष्ट्र आज कल न्यूज के माध्यम से कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई है की हमारी पीड़ा को देखते हुए ठोस कदम उठाने का कष्ट करे।