राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । पश्चिम बंगाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कलकत्ता के पास 11 किलो सोने के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर एक कार खड़ी थी। इस दौरान वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की गई। सही जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। कार में 11 किलो सोना बरामद हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्केट में इसकी कीमत 55 करोड़ बताई जा रही है।