राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I पश्चिम बंगाल में पिछले साल रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को धार्मिक जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हमले की साजिश रचने, दंगे भड़काने और उसे अंजाम देने के आरोप में पकड़ा गया है।
न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि NIA को जांच के दौरान हिंसा के वीडियो फुटेज मिले थे। इन्हीं से आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
नॉर्थ दिनाजपुर से हिंसा शुरू हुई थी
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ दिनाजपुर जिले में 30 मार्च 2023 को विश्व हिंदू परिषद के रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हुई थी। 24 घंटे बाद हावड़ा के शिबपुर में दोबारा पत्थरबाजी हुई। इसमें 3 पुलिसवालों समेत करीब 15 लोग घायल हुए। 10 से ज्यादा वाहनों को जला दिया गया। 20 से ज्यादा दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
मामले में राज्य पुलिस ने में 162 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद 27 अप्रैल 2023 को कलकत्ता हाईकोर्ट ने NIA को मामले की जांच के आदेश दिए थे।