राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद भी हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल में BJP सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बुधवार सुबह 6.30 बजे क्रूड बम से हमला हुआ।
बताया जा रहा है कि बम फेंकने वाले 3 आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। अर्जुन बंगाल की बैरकपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बमबारी की घटना पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटनाओं से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं।
बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना के बाद सांसद के घर के सामने बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है।
बंगाल में 2 मई को चुनाव के नतीजे आए थे। इसके बाद राज्य में हिंसा के कई मामले सामने आए थे। इसमें करीब 20 लोगों की मौत हुई थी। हिंसा की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का एक दल बंगाल गया था और कलकत्ता हाईकोर्ट में रिपोर्ट सब्मिट की थी।आयोग ने हिंसा को लेकर अदालत से कहा था कि बंगाल में कानून का शासन नहीं, बल्कि शासक का कानून चलता है। बंगाल हिंसा के मामलों की जांच राज्य से बाहर की जानी चाहिए।
चुनाव के बाद बंगाल में हुई हिंसा पर 13 जुलाई को कोर्ट में पेश की गई थी। रिपोर्ट के कुछ न्यूज चैनल और वेबसाइट्स पर खुलासे के बाद ममता बनर्जी ने ऐतराज जाहिर किया था। ममता ने कहा था कि आयोग को न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिए और इस रिपोर्ट को लीक नहीं किया जाना चाहिए। इस रिपोर्ट को केवल कोर्ट के सामने रखना चाहिए था।