पशु क्रूरता का मामला:पालतू श्वान को छत पर बांधना पड़ा भारी
राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | इंदौर में लगातार पशु क्रूरता के मामले सामने आ रहे हैं। पालतू श्वान को छत पर बांधना भारी पड़ गया। गर्मी से बचने के लिए श्वान ने छलांग लगाई और गले में बेल्ट बंधा होने से वह दीवार में फंस गया, जिससे श्वान का गला कस गया और उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मालिक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। बाणगंगा थाना पुलिस के मुताबिक, वैभव नगर निवासी पीपुल फॉर एनिमल की प्रियांशु जैन ने आरोपित बच्चालाल यादव निवासी रफेली कालोनी के खिलाफ शिकायत की है। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया। बताया जाता है कि बच्चालाल ने श्वान को छत पर बांधा था, लेकिन भागने के प्रयास में वह नीचे गिरा और उसका बेल्ट दीवार में फंस गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इंदौर में इसके पहले भी पशु क्रूरता के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके पहले इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में भी पशु क्रूरता का मामला सामने आया था। यहां एक श्वान को छठी मंजिल से नीचे फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। लसूड़िया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रायल अमर ग्रीन बिल्डिंग की छठी मंजिल से श्वान की गिरने से मौत हो गई। शिकायत पीपुल्स फार एनिमल की प्रियांशु जैन व अन्य लोगों ने दर्ज कराई थी।





