राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । तहसील हुजूर के एक पटवारी ने नक्शा सुधार कराने आए आवेदकों से 50 हजार रुपये की मांग की है। इसको लेकर आवेदकों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को अपनी समस्या बताने पहुंचे। जहां कलेक्टर ने उनकी समस्या सुनते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके अलावा जनसुनवाई में कुल 67 आवेदकों ने अपनी समस्याएं बताते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं। कलेक्टर के अलावा एडीएम भूपेंद्र गोयल और अंकिता धाकरे ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या निराकरण के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम निपानिया जाट तहसील हुजूर भोपाल निवासी विनय, हरिप्रसाद, गोपाल, नवल, भागवती बाई ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी जमीन का नक्शा सुधरवाने और बंटान कराने के लिए अधिकारियों को आवेदन दिया है। इस पर हल्का पटवारी मुकुंद सक्सेना द्वारा उनसे कार्य करने के बदले में 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है। पटवारी द्वारा उनको छह महीने से परेशान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की तो पटवारी ने कहा मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। उनकी शिकायत सुनते हुए कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को व्यक्तिगत रूप से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता विवेक निगम ने बताया कि उनकी जमीन ग्राम कलखेड़ा में स्थित है। उन्होंने जमीन के सीमांकन के लिए अगस्त 2023 में आवेदन किया था, लेकिन गांव के पटवारी द्वारा अब तक सीमांकन नहीं किया गया है। इससे वह आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। इसके साथ ही पीड़िता रुखसाना ने बताया कि उनकी बेटियां आफिया और सादिया निजी स्कूल में पढ़ाई करती हैं। स्कूल का प्राचार्य बच्चियों को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है।