राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान, कुणाल खेमू और इनाया ने पटौदी पैलेस में शर्मिला टैगोर के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया है। सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस समारोह की तस्वीरें साझा कीं हैं। इन तस्वीरों में सोहा अली खान, कुणाल और इनाया ने मैचिंग क्रिसमस थीम वाली ड्रेस पहनी हुई है। सभी ने क्रिसमस ट्री के साथ पोज दी है। इनमें से एक तस्वीर में सोहा, कुणाल और इनाया के साथ शर्मिला टैगोर भी दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोहा अली खान ने कैप्शन में लिखा है, हम आपको क्रिसमस की बधाई देते है। इसके साथ ही सोहा ने इन तस्वीरों में पति कुणाल खेमू को भी टैग किया है। पहली तस्वीर में सोहा अली खान, उनके पति कुणाल और बेटी इनाया क्रिसमस की खुशी मनाते हुए दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में शर्मिला टैगोर सोहा, कुणाल और इनाया के साथ खुशी मनाते हुए दिख रही हैं। इन तस्वीरों को अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और जमकर प्रतिक्रियाएं आ रहे हैं।