राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । Paytm Mall पर बड़े साइबर अटैक की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक Paytm Mall पर हुए इस साइबर अटैक में 34 लाख लोगों की निजी जानकारी लीक हुई है। यह साइबर अटैक 2022 में हुआ था, हालांकि कंपनी ने इस तरह की किसी भी हैकिंग से साफ इनकार कर दिया है। पेटीएम का कहना है कि यूजर्स का डाटा सुरक्षित है। Have I Been Pwned वेबसाइट ने इस डाटा लीक की पुष्टि की है। बता दें कि यह वेबसाइट लोगों को बताती है कि वे हैकिंग के शिकार हुए हैं या नहीं, किसी डाटा लीक उनका डाटा शामिल है या नहीं? साइबर सिक्योरिटी फर्म Cyble ने भी 2020 में इस डाटा लीक की पुष्टि की थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि हैकर ने डाटा के बदले 10 ETH (उस दौरान करीब 3.12 लाख रुपये और आज करीब 12.3 लाख रुपये) की मांग की थी। Ethereum की कीमत भारत में 27 जुलाई को करीब 1,23,000 रुपये है।